राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान
फतेहपुर जिला स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप टीबी के लापता(Missing) रोगियों को खोजने, टीबी से होने वाली टीबी के मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नए व्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान कार्यक्रम 07 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हो चुका है, जो विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान जुड़े विभाग पंचायती राज, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, आयुष विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, युवा कल्याण, संस्कृति विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सूक्ष्म एवं माध्यम उद्यम विभाग, गृह, कारागार आदि विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करते हुए अभियान को सफल बनाए। उन्होंने उच्च जोखिम वाले लक्षित समूहों को चिन्हित करते हुए उनमें टीबी के संभावित लक्षणों की खोज/जांच शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाए जाय, के लिए जन सहभागिता व सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर इसका माइक्रोप्लान तैयार किया जाय साथ ही आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों में जांच व जागरूकता भी की जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने–अपने संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए साथ ही निबंध, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित कराए। टीबी रोग के संभावित लक्षण वाले लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच कराई जाय साथ ही चिन्हित टीबी मरीजों को समय से समस्त सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराए और परस्पर निगरानी बनाए रखे। अभियान में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाय एवं युवा कल्याण विभाग से समन्वय बनाकर युवक मंगल दल को भी सम्मिलित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला क्षय रोग अधिकारी, चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर लखनऊ के प्रतिनिधि सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।