उत्तर प्रदेश

मंत्रियों ने नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं, उत्तर प्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाने का संकल्प व्यक्त किया

प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मंत्रियों ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उनकी दूरदर्शी नीतियों और योजनाओं के कारण प्रदेश ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी प्रेरणा के तहत प्रयागराज महाकुंभ-2025 पूरी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित होगा, जो विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेगा।

मंत्रियों ने कहा कि योगी सरकार बिना किसी भेदभाव और जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए समाज के हर वर्ग, विशेषकर कमजोर और वंचित वर्गों को मुख्यधारा में ला रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे नए वर्ष का स्वागत संकल्प के साथ करें और प्रदेश को प्रगति के शिखर पर ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button