परिवहन विभाग की अनदेखी व शिथिलता से कार्यशैली पर उठ रहे सवाल!
फतेहपुर। जनपद की सड़कों पर मौरम-गिट्टी भरे ट्रक, डम्फर व ट्रैक्टर ट्रॉली बेधड़क सरपट फर्राटे भर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर वाहन ओवरलोड दौड़ रहे हैं जो कि सड़कों पर होने वाले हादसों का प्रमुख कारण बन रहे हैं, फिर भी एआरटीओ विभाग इन पर लगाम लगाने के लिए कोई सख्ती नहीं दिखा रहा है ये बड़ा सवाल है। हालांकि विभाग के अनुसार वे समय-समय पर ओवरलोड वाहनों के चालान करते हैं। पर कितना चालान करते हैं और कब करते हैं। ये विचारणीय है। हालांकि एआरटीओ विभाग की कार्रवाई किसी से छिपी नही है। बता दें कि जनपद में लगभग आधा दर्जन मौरम-बालू खण्ड संचालित हो रहे हैं, और पड़ोसी जनपदों में भी मौरम-बालू खनन हो रहा है। इस कारण जनपद व गैर जनपद की मौरम खण्डों से निकलने वाले ओवरलोड मौरम भरे ट्रक बेखौफ होकर जनपद के प्रमुख मार्गों से निकल रहे हैं। इन पर सम्बन्धित विभाग एआरटीओ कोई खास कार्रवाई नही कर रहा है, जो कि विभाग की कार्रशैली पर एक सवालिया निशान है। हालांकि विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई करने की बात जरूर करते है पर ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध दिसम्बर माह में हुई कार्रवाई पर ही नजर डालें तो काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा कि विभाग की कथनी करनी में कितना अंतर है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि जनपद में 18 दिसम्बर को पुलिस, राजस्व व खनन ने 8 वाहन सीज कर 7 लाख का राजस्व वसूला तो वहीं 20 दिसम्बर को ललौली, परिवहन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने 4 वाहन सीज कर 2 लाख 93 हजार 3 सौ का राजस्व वसूला इसके बाद 23 दिसम्बर को ललौली पुलिस व खनन की संयुक्त टीम ने 2 वाहन सीज कर 1 लाख 1 हजार का राजस्व वसूला फिर 24 दिसम्बर को ललौली पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 11 वाहनों को सीज कर 5 लाख 33 हजार 2 सौ का राजस्व वसूला फिर 25 दिसम्बर को असोथर पुलिस व खनन की टीम ने 4 वाहनों का चालान कर 5 लाख 8 हजार का राजस्व वसूला ततपश्चात 26 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस व खनन विभाग द्वारा 3 वाहनों का चालान कर 1 लाख 58 हजार 7 सौ रुपये का राजस्व वसूला गया तो वहीं 27 दिसम्बर को असोथर पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 2 वाहनों का चालान कर 2 लाख 43 हजार राजस्व वसूला गया, पर लगातार चालान व सीज की कार्रवाई होने के बावजूद भी चालक बेखौफ होकर सड़कों पर ओवर लोड वाहन अभी भी दौड़ा रहे हैं। चर्चा है कि कम समय मे अधिक धन कमाने की लालसा में ट्रक मालिक ओवर लोडिंग करा के चलवाते हैं तो चालक अधिक चक्कर लगाने के लिए ओवर स्पीड चलाते हैं, ऐसे में वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका दोगुनी रहती है। जिले में चर्चा है कि जिम्मेदार एआरटीओ विभाग की अनदेखी के कारण सड़कों पर यह ओवरलोड वाहन बेरोक-टोक धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इनमें से अधिकतर ट्रक बिना नम्बर प्लेट के या नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ कर सरपट दौड़ रहे हैं। बता दें कि नेशनल हाईवे और शहर के विभिन्न रूटों पर ओवरलोड व बिना नियम पूरे किए वाहन दौड़ते आजकल दिख रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे एआरटीओ व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर खास कर एआरटीओ विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सर्दी के मौसम के दौरान अगर एआरटीओ विभाग की कार्यप्रणाली ऐसी ही रही तो सड़क दुर्घटनाएं बढ़नी स्वभाविक हैं।