झारखण्ड

झारखंड: महिलाओं के खाते में आज नहीं आएंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये, जानें वजह

रांचीः नामकुम के खोजाटोली मैदान में प्रस्तावित मंईयां सम्मान योजना के राशि वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक की वजह से सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गये हैं.

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शोक की अवधि पूरी होने के बाद कार्यक्रम की अगली तारीख घोषित की जाएगी. 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रु. की किस्त जारी होनी थी. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही थी. लेकिन अचानक पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी दुखद खबर आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा दिनांक 26.12.2024 से 01.01.2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है.

झारखंड सरकार द्वारा भी सात दिनों के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है. उक्त अवधि में झारखंड राज्य के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा.

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि अगर दोबारा उनकी सरकार बनती है तो मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 1,000 रु प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,500 रु. प्रतिमाह कर दिया जाएगा. लिहाजा, सरकार बनते ही सबसे पहले सीएम की पहल पर कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लगी थी.

इसके बाद बढ़ी हुई पहली किस्त जारी करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसमें पूरे राज्य से लाभुक महिलाओं का जुटान होना था. अब यह कार्यक्रम नये वर्ष में आयोजित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button