टेल तक पानी नहीं पहुंचने से सूखने की कगार पर पहुंचीं फसलें
किसानों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। सजनाम बांध की नहर न आने से ग्राम रमेशरा, खिरिया छतारा की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गयीं हैं। यह आरोप लगाते हुये गांव के किसानों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में डीएम को किसानों ने बताया कि ग्राम खिरिया छतारा, रमेशरा में सजनाम बांध की नहर का पानी सिंचाई के लिए न आने के कारण फसले सूखने की कगार पर पहुंच गयीं है। बताया कि जब भी सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करते हैं वो पिछले 10-12 दिनों से पानी पहुंचाने की बात कर रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी नहर की टेल तक आना भी नहीं चाहते, बस घर और संबंधित कार्यालय पर रहकर ही कार्य किया जा रहा है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच रहीं हैं। आगे बताया कि अगर आज कल में पानी नहीं पहुंचा तो फसल बुआई से लेकर लगाई गई लागत में केवल पानी न पहुंचने से हम सभी किसान बर्बादी की कगार पहुंच जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सजनाम बांध के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की होगी। किसानों ने जिलाधिकारी से नहर से टेल तक पानी पहुंचाये जाने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित करने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय संग्राम सिंह बुन्देला, प्रकाश, कुंवरलाल, श्रीपत बरार, सुरेश साहू, महेन्द्र, मथुराप्रसाद, अनिल, वीरन, कमल, प्रभान सिंह, रामअवतार तिवारी, नन्दू, कल्लू, मेंदाबाई के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।