उत्तर प्रदेश
खिरियालटकंजू में तीन दिन से पसरा अंधेरा
महरौनी तहसील के निकटवर्ती गांव खिरिया लटकंजू में 100 केवी के ट्रांसफार्मर के खराब होने से तीन दिन से बिजली न आने से गांव में अंधेरा पसरा है।परिषदीय विद्यालयों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा चल रही है ऐसी स्थिति में बच्चों को जटिल समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।और गांव में चोरी जैसी कई वारदाताओं की होने की आशंका बनी हुई है।अंधेरे से गांव के आम जनमानस को विषैले जीव जंतुओं से भी डर बना हुआ है।इस ओर शासन प्रशासन की ढील सामने नजर आ रही है बिजली विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके।