आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट में खिड़डियों ने दिखाया दम
फतेहपुर l रविवार को आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जहां आपको बताते चलें कि जनपद के बिलंदा के ओवर ब्रिज के नीचे बालाजी मंदिर के पास कन्या जूनियर स्कूल में आयोजित आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन रामू गुप्ता और एड० राघवेन्द्र सिंह भदौरिया (मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम से जिला विधिक सलाहकार) , लकी गुप्ता ने फीता काटकर किया l प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रेफरी रेहान खान और अनमोल कश्यप ने अनुज ठाकुर को प्रथम, आदर्श ठाकुर को द्वितीय तथा अर्सलान को तृतीया स्थान प्रदान किया। जिसके बाद केसन गुप्ता, रामनरेश गुप्ता , सहित पुष्पराज सिंह, अमित गुप्ता, आलोक कुमार द्वारा सफल प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार के साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए इस प्रतियोगिता को पुनः आयोजन करने का आश्वासन दिया