बंटवारे को लेकर हुआ विवाद और मारपीट ,पांच घायल
हमीरपुर :– बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव में एक ही परिवार के दो पक्ष आपसी बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में पांच लोग घायल हो गए।पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है।
एक पक्ष की पूजा पुत्री जयगोपाल ने दूसरे पक्ष के मइयादीन पुत्र सिद्धगोपाल ,सोनू पुत्र मइयादीन ,मोहनलाल और अमीन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा लिखवाया ,वहीं दूसरे पक्ष की शालू पत्नी रामलाल ने प्रथम पक्ष के बृजगोपाल पुत्र बब्बू ,जयगोपाल पुत्र बब्बू व दीपक पुत्र बृजगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं ,जिनके बीच आपसी बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें पूजा ,जयगोपाल ,मोहनलाल ,शालू और दीपक घायल हुए थे।बताया दोनों पक्षों ने मुकदमा लिखवाया है ,घायलों का उपचार कराया गया है।