विकास प्राधिकरण द्वारा पेंशनर दिवस मनाया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 17.12.2024 को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पेंशनर दिवस का आयोजन उ०प्र० विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इन्जीनियर्स (सेवा निवृत्त) संघ के सहयोग से किया गया, जिसमें श्री दीपक सिंह, वित्त नियंत्रक, श्री सी०पी० त्रिपाठी अपर सचिव, व श्री रवि जैन, निदेशक आवास बन्धु, उ०प्र०, उ०५. डिप्लोमा इंजीनियर सेवा निवृत्त संघ के इं० अशोक कुमार सिन्हा, प्रान्तीय अध्यक्ष, इं० एस०आर० सिंह, प्रान्तीय महासचिव, इं० एस०एन० सिंह, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी एवं विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सहभागिता की। आयोजन में पूरे प्रदेश से लगभग 400 प्राधिकरण केन्द्रीयत अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण और उ०प्र० वि०प्रा० उ०प्र० डिप्लोमा इंजीनियर (सेवा निवृत्त) संघ द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के 22 पेंशनरों, पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाली दस महिला पेंशनरों और संघ के सक्रिय सदस्यों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पेंशन वितरण व्यवस्था देख रहे आई०डी०बी०आई० बैंक द्वारा समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पेंशन सम्बन्धी समस्याओं, पेंशन वितरण समस्या, अंशदान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि बिन्दुओं पर श्री दीपक सिंह, वित्त नियन्त्रक, श्री अशोक कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, श्री एस०आर० सिंह, महासचिव और श्री एस०एन० सिंह, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया। शासन और प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु सदन को आश्वस्त किया गया।