आयुर्वेद मात्र चिकित्सा पद्धति नही यह सम्पूर्ण आरोग्य की जीवन शैली: सिंघानिया
आयुष्मान आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी एवं पंचकर्म चिकित्सालय का शुभारंभ
सभापति नरेश कन्नौजिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन
15 दिसम्बर ब्यावर शहर में प्रथम आयुर्वेद पंचकर्म एवं न्यूरोथैरेपी के चिकित्सा संस्थान का शुभारंभ रविवार को प्रभु की बगिया के समीप गढ़ी थोरियन रोड पर ब्यावर नगर परिषद के सभापति नरेश कन्नौजिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति कन्नौजिया ने की वही मुख्य अतिथि श्री चांद मल मोदी आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डा. पारस चौहान थे। कार्यकम में डा. आशीष सोनी, डा. रावत चंद्रवीर सिंह डा. राजू वैष्णव होम्योपैथी चिकित्सक डा. महावीर फुलवारी चिकित्सालय के संचालक डा. कमलेश सिंगाड़िया वरिष्ठ अध्यापक डीसी सिवासिया सहित अतिथियों आदि का साफा पुष्पहार आदि पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों ने आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद सिंघानिया ने कहा कि आयुर्वेद केवल मात्र चिकित्सा पद्धति ही बल्कि सम्पूर्ण आरोग्य जीवन की पद्धति है। आयुर्वेद के आयुर्वेद प्राकृतिक योग आदि महत्वपूर्ण अंग है। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल भट्ट भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन जीसी भट्ट सहायक अभियन्ता धन्ना लाल जाटोलिया सेनि एएसआई नारायण लाल जाटोलिया पुखराज फुलवारी प्रधानाचार्य डीएल सिंवासिया महेश ओलानिया प्राध्यापक नरेन्द्र फुलवारी पूर्व पार्षद मोहन लाल चौहान पूर्व एसपीजी कमांडो मोहन लाल बालोटिया अरूण कुमार जीनगर राकेश गोस्वामी जयराम फुलवारी मोहन बंशीवाल हीरा लाल सिंगाड़िया नपा भीम पार्षद लता सिंघानिया भंवर लाल भट्ट एमएल तुनगरिया सोहन लाल तुनगरिया आदि मौजूद थे।
किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श
चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आए दमा पथरी माइग्रेन उदर पाइल्स आदि गम्भीर रोगों से ग्रसित 50 से अधिक रोगियों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न गंभीर बिमारियों में की जाने वाली योग विधाओं के बारे में डा. राजू वैष्णव ने परामर्श किया।