ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, ट्रक व चालक पुलिस हिरासत में
हमीरपुर :
मुस्करा थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी है, इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर हिरासत में है।
दुर्घटना मुस्करा थाना क्षेत्र में बसवारी गांव के पास हुआ ,जिसमें खड़ेही गांव की रहने वाली 60 वर्षीय महिला विद्यारानी अपने नाती मनीष के साथ बाइक से मुस्करा गुड़ खरीदने जा रही थी , तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर गिरा और ट्रक उसपर चढ़ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मुस्करा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।