डी.पी.आर.सी.मेरठ पर नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया
जनपद मेरठ तशरीफ़ अली शनिवार 14 दिसंबर 2024 को जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर (डीपीआरसी) मेरठ पर मेरठ मंडल से सभी जनपदों के नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों का दस दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण आदरणीय उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल मेरठ के कुशल मार्ग निर्देशन में आज दसवे और अंतिम दिन मे समापन हुआ। समापन मे विभिन्न जानकारियां दी जैसे ई ग्राम स्वराज,कराए गए कार्यों का फीडबेक धंधे से फिटिंग निर्धारित सिर में करने की जानकारी पीएमएस विभागीय वेबसाइट आदि विषयों की विस्तार जानकारी अक्षय शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक जनपद मेरठ द्वारा दी गई। तथा सभी नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों से फीडबैक भी लिया गया। और उनसे पोस्ट असेसमेंट करने के बाद सभी को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रशिक्षण समापन के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरधना श्री सुनील कुमार श्री चरणजीत वरिष्ठ फैकेल्टी जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर(डी.पी.आर.सी) मेरठ तथा डॉ.दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर(डी.पी.आर.सी) हापुड़ आदि मौजूद रहे।