अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
हमीरपुर : राठ नगर के हमीरपुर चुंगी चौकी से सवारियों को भरकर उन्हें बिहुनी कला गांव छोड़ने जा रहे तेज रफ्तार नियंत्रित ई रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। जिससे उसमें एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।
मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहुनी कला गांव निवासी सीता (20) पुत्री लालदिमान में बताया कि आज दोपहर वह अपनी बहन पार्वती (16) व रविता (19) के साथ राठ नगर के हमीरपुर चुंगी से अपने गांव जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई। चालक द्वारा फोन से बात करते समय इस ई रिक्शा तेज भागने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार उसकी बहन पार्वती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में बांदा जिला के ग्राम बिलगांव गांव निवासी आशीष (26) पुत्र कल्लू,महोबा जनपद के तगारी गांव निवासी साहिल (20) पुत्र अमित, नरैनी थाना क्षेत्र के ग्राम लिसोडा गांव निवासी युवराज (20) पुत्र भोला, मेरठ जिला के निवासी हिमांशु (19) पुत्र रामकिशन, ग्राम गोहानी निवासी छिदामी (35) पुत्र परमलाल तथा नगर के मुहल्ला पठानपुरा निवासी अनिल कुमार (28) पुत्र रमेश चंद्र घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने अनिल, छिदामी व पार्वती की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।