बघौली चीनी मिल प्रांगण में कृषक गोष्ठी का आयोजन
हरदोई। बघौली शुगर एण्ड डिस्टिलरी लि० बीकापुर हरदोई में कृषक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषकों से गन्ना क्षेत्रफल एवं पैदावार में वृद्धि हेतु सुझाव लेना तथा गन्ने की खेती में तकनीकी व मशीनीकरण उपयोग की जानकारी देना। कृषक सम्मेलन में लगभग 500 कृषकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, जिसमें चेयरमैन बघौली समिति देवसेन अवस्थी, पूर्व चेयरमैन बघौली कुंवर धर्मराज सिंह, चेरमैन मल्लावां लल्लन सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, रामगढ़ चीनी मिल के यूनिट हेड आगा आसिफ बेग, बघौली चीनी मिल के यूनिट हेड नरेश चंद्र पालीवाल, उप यूनिट हेड गनेश बाबू यादव, डा० दुष्यन्त बादल उपस्थित रहे। समारोह में कृषक कुशाग्र पटेल, के.पी. सिंह, नवल पटेल ने अपने गन्ना बुवाई, गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि, वैज्ञानिक पद्धति अपनाने एवं नवीनतम गन्ना प्रजाति के विषय में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर यूनिट हेड रामगढ़ आगा आसिफ वेग ने कृषकों को उनके सहयोग का आभार व्यक्त किया। यूनिट हेड बघौली नरेश चन्द्र पालीवाल ने बताया कि आगामी वर्षों में चीनी मिल का विस्तार की योजना है, ऐसे में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने हेतु अनुरोध किया गया। उप महाप्रबन्धक (गन्ना) विनय कुमार सिंह चौहान ने पूर्व की भांति अपना सहयोग देने एवं आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु बढ़-चढ़कर प्रयास करने तथा चीनी मिल द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध करायी जा रही एग्री-इनपुट एवं एग्री इम्पलीमेन्ट का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस समारोह में विकास तोमर वरि० प्रबन्धक (गन्ना), नरपत सिंह वरि० प्रबन्धक (गन्ना), विनोद शर्मा प्रबन्धक (गन्ना), रविन्द्र प्रताप सिंह प्रबन्धक (गन्ना), गन्ना विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।