अतिक्रमण के खिलाफ गरजा महाबली का पंजा
स्टेशन क्षेत्र से शहर की ओर चला अभियान
व्यापारियों में मची उथल – पुथल, कहीं लगे भेदभाव के आरोप तो कहीं मिली अवैध कब्जे से निजात
ललितपुर। नगर में सुकुड़ती सड़कों और बेतरबीब तरीके से पसरता अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को जिला व पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मुनादी करते हुये दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन जब दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान व्यापारियों में उथल-पुथल की स्थिति देखी गयी तो वहीं दूसरी ओर वर्षों से दूसरों की जमीन, मकान और दुकान के सामने गुमटियां रखकर अवैध कब्जा से भी लोगों को निजात मिल सकी।
स्टेशन क्षेत्र से शुरू हुये अतिक्रमण में दोनों ओर से नगर पालिका परिषद ने तयशुदा मानकों के अनुरूप लोगों से अस्थाई और स्थायी रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया। मौके पर जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप सिंह व पुलिस प्रशासन की ओर से क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने पूरे अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व किया। मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्टेशन से शुरू हुये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई दुकानों के निर्धारित मानक से आगे निकले अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। वहीं स्टेशन रोड स्थित संदीप लॉज के बाहर लोगों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को भी जेसीबी से हटाते हुये मौके पर गड्ढा खोद दिया गया, ताकि फिर से अतिक्रमण को बढ़ावा न मिल सके। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अनेकों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।