एनसीआरएमयू ने उत्तर मध्य रेलवे जोन मे लगातार तीसरी बार मान्यता प्राप्त की
ललितपुर। झांसी मण्डल में एनसीआरईएस ने शिकस्त देकर अपना वर्चस्व हांसिल की है। मण्डल अध्यक्ष एनसीआरएमयू हुकुम सिंह चौहान ने बताया कि वह पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में थे। पुरानी पेंशन बहाली से लाखों रेलवे कर्मियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हम रेलवे कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। इसी क्रम में मण्डल मंत्री अमर सिंह यादव ने इस ऐतिहासिक जीत को रेलवे कर्मियों की जीत बताया। इस अवसर पर एनसीआरएमयू के ललितपुर शाखा अध्यक्ष नितिन शर्मा, शाखा मंत्री सचिन यादव और शाखा उपाध्यक्ष शान्तनु पुरोहित ने संयुक्त रूप से खुशी का इजहार किया है। गौरतलब है कि सीनियर इंस्टीट्यूट झांसी एवं आगरा डिविजन एवं इलाहाबाद डिविजन में रेलवे में यूनियन की मान्यता के गुप्त मतदान की काउंटिंग सुबह 8 बजे से प्रारंभ की गई थी। जिसमें आगरा मंडल एवं इलाहाबाद मंडल में एनसीआरएमयू मान्यता में सबसे बड़ी यूनियन घोषित हुई एवं झांसी मंडल में एनसीआरएमयू को सबसे ज्यादा मत प्राप्त हुए। उत्तर मध्य रेलवे में एनसीआरएमयू ने तीसरी बार मान्यता प्राप्त की, जिसके लिए शाखा ने झांसी मंडल एवं ललितपुर क्षेत्र के सभी रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया एवं यूनियन के सभी मंडल एवं शाखा पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों का उनकी पूर्ण लगन एवं मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया। नॉर्थ सेंटर रेलवे मेंस यूनियन एनसीआरएमयू शाखा ललितपुर ने अपने सभी बूथों पर विजय प्राप्त की। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने उत्तर मध्य रेलवे लगातार तीसरी बार मान्यता प्राप्त करते हुए रेल कर्मचारियों के बीच अपने काम और विश्वास को कायम रखा है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन झांसी मंडल एवं महामंत्री उत्तर मध्य रेल ने सभी रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जिसके कारण यूनियन को लगातार तीसरी बार मान्यता प्राप्त हुई है।