साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड से गयी धनराशि वापस करायी
ललितपुर। एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदक गांधीनगर चिरागशाह की गली निवासी भैयालाल पुत्र स्व.बालचन्द जिनकी कुल धनराशि 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई थी, जिसके सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुआ था। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने आवेदक भैयालाल उपरोक्त द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियों, बैंकों, वॉलेट आदि से सम्पर्क कर, आवेदक उपरोक्त की फ्रॉड हुई सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी। आवेदक भैयालाल उपरोक्त की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुयी धनराशि आवेदक के खाते में वापस होने पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर क्राइम पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। रुपये वापस कराने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्णदेव यादव, उ.नि. राहुल सिंह, का.पवन कुमार, का.मो.वसीम, का.कुंवर देवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।