किसानों कि मासिक पंचायत में मोरंग कि ओवर लोडिंग और विद्युत कटौती का मुद्दा छाया रहा
भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत में धान खरीद में कटौती व विद्युत समस्या सहित मरका मोरंग खदान से ओवर लोड भारी भरकम वाहनों का मुद्दा छाया रहा असोथर कस्बे से होकर गुजरने वाले वाहनों पर नो इंट्री लगाने पर जोर दिया गया किसानों ने थानाध्यक्ष को तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई है और वाहनों पर तत्काल रोंक लगाने कि मांग कि है किसानों ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और 2 से 4 बजे तक भारी भरकम वाहनों की आवाजाही को कस्बे के अंदर से प्रतिबंधित किये जाने को कहा है कि छात्र छात्राओं को स्कूल जाने आने में कठिनाई होती है जाम के झाम में स्कूली वाहन फंसते हैं ।
किसानों को अपना धान बेचने पर दस से बारह किलो प्रति क्विंटल कटौती केंद्र प्रभारी को देनी पड़ती है विद्युत उपकेंद्र असोथर में दस दस एमवीए के दो ट्रान्सफर्मर लगें थे एक ट्रांसफार्मर चार माह पहले जल गया था जो मरंम्मत के बाद अभी आठ दिन पहले रखा गया था चार घंटा चलने के बाद फिर जल गया है अब एक ही ट्रान्सफर्मर से छः फीडरो में बारी बारी से विद्युत आपूर्ति की जाती है जिससे गेहूं का पलेवा अन्य फसलों कि सिंचाई प्रभावित हैं
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाजार के दिन और विद्यालय समय पर भारी वाहनों के संचालन में संशोधन कराने का प्रयास किया जाएगा
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह रविदेव सिंह कैलाश शुक्ला पवन वर्मा अजय कुमार सिंह हरीओम कुलदीप निषाद रामकृपाल सत्यनारायण महेश कुमार जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे