उत्तर प्रदेश

माथे पर तिलक, हाथ में त्रिशूल और गले में भगवा… वेष बदलकर करते थे गोतस्करी

माथे पर चंदन का टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल और काम गौ तस्करी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके नाम हैं- सरवर, गुफरान, उमर, अंकुल गुप्ता, इरफान, नवीजान और अजीज.

गौ तस्करों के इस रूप को देखकर बाराबंकी पुलिस भी हैरान रह गई. पूछताछ में उनसे चौंकाने वाले खुलासे हुए. उन्होंने बताया कि वे तस्करी के लिए गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर साधु के भेष में घूमते थे ताकि किसी को उनपर शक ना हो.

इनमें मोहम्मद उमर नाम का गौ तस्कर इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ा गया. बाराबंकी की सतरिख पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया है. उसके साथी भी पकड़े जा चुके हैं. पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों का कनेक्शन लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से है.

दरअसल, बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में गौरियाघाट रोड पर 8 दिसंबर की रात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात शख्स वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था. उसके पास ही एक और अन्य वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें लोहे का चापड़, चाकू, छुरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी.

पुलिस वहां पर खड़े इन वाहन मालिकों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. जिसको देखते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. कुछ ही देर में पुलिस ने घेराबंदी कर मो. उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान,नवीजान, मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि बीती रात 7 पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो तस्करों को गोली लगी थी. इसमें उमर नाम का गौ तस्कर भेष बदल कर घूमता था. ये माथे पर टीका, गले में गमछा और त्रिशूल लेकर चलता था कि किसी को शक न होने पाए और उसकी आड़ में ये इस तरह के कृत्य को अंजाम देता था. इन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button