आठ प्रधानों और पंचायत सचिवों पर हो सकती है निलंबन की कार्यवाही
हरदोई। पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाली नौ ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिवों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबन की चेतावनी दी है। इन पंचायतों ने आवेदन की वरीयता सूची ग्राम जिला स्तरीय समिति को अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवालय की स्थापना के तहत पंचायत सहायक और एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती के लिए 159 पदों में से 148 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि, मल्लावां की ग्राम पंचायत गोसवा नेवादा और भरावन की ग्राम पंचायत पिपरी नरायनपुर को छोड़कर अन्य 9 पंचायतों ने आवेदन की वरीयता सूची नहीं दी है।
इनमें भरावन की कुकरा (प्रधान निलंबित), महीठा, सांडी की श्रीमऊ, कैखाई, अंटवा सिसाला, अहिरोरी, गड़ेउरा, बिलग्राम की दुर्गागंज, और पिहानी की शाहपुर शुक्ला पंचायत शामिल हैं। संबंधित पंचायतों के प्रधान और सचिवों के विरुद्ध पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में सूची और अभिलेख नहीं सौंपे गए, तो निलंबन की कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी। इससे पहले, भरावन की कुकरा पंचायत में प्रधान के निलंबन के बाद गठित समिति को भी चेतावनी दी गई है।