जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई डीईजीएस की बैठक
हरदोई। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डीईजीएस (डिजिटल एंटरप्राइज गवर्नेंस सिस्टम) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अभिलेखागार में रखे गए रिकॉर्ड की स्कैनिंग कराने पर जोर दिया और इसके लिए टेबलेट की खरीद की योजना बनाई। उन्होंने पिछले 6 साल में खरीदे गए कंप्यूटरों और टेबलेट का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि खराब हो चुके कंप्यूटरों के स्थान पर नए कंप्यूटरों की खरीद की जाए। इस खरीद प्रक्रिया में वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी जिलाधिकारी ने विशेष ध्यान देने की बात कही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर तकनीकी सुधार और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात की।