पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में आईजीआरएस पर एक बार फिर जनपद को प्राप्त हुआ प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान
हरदोई। माह नवम्बर 2024 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली – जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में जनपद ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व व निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/नोडल अधिकारी आईजीआरएस मार्तंड प्रकाश सिंह के निरंतर पर्यवेक्षण में जनपद के सभी 26 थानों ने जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया। जिसके परिणामस्वरूप जनपद ने प्रदेश स्तर पर आईजीआरएस पर निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एसपी श्री जादौन का कहना है कि सफलता का श्रेय जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालयों और थानों को जाता है, जिन्होंने अथक परिश्रम और समर्पण से कार्य करते हुए जनशिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया। जनशिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से उच्च स्तरीय निगरानी और नियमित समीक्षा की। इसके साथ ही जनपद की कार्यशैली को प्रदेश स्तर पर सराहा गया।
हालांकि, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम द्वारा गलत आख्या प्रेषित किए जाने के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई और जनपद को प्रदेश में 65वां स्थान प्राप्त हुआ। इस पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को व्यक्तिगत पत्रावली चेतावनी जारी की है, जिससे यह स्पष्ट है कि ऐसे लापरवाह आचरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिम्मेदारों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाएंगे एसपी
हरदोई। जनपद के सभी थाने जिनकी रैंकिंग आईजीआरएस पर प्रदेश में प्रथम आई है, उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह कदम थानाध्यक्षों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। जनपद हरदोई का यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है और आगामी महीनों में और अधिक उत्कृष्ट कार्य की उम्मीद जगाता है।