नामी- गामी धुरन्धर पहलवानों ने दिखाई कुश्ती कर दांव – पेंच।
पूर्व चेयरमैन शिवपाल तिवारी व ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर किया दंगल मेले का शुभारंभ
महोबा। ग्राम पंचायत रतौली में मेला प्रबंधक ग्राम प्रधान जगदीश पाल के संरक्षण में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन शांति रूप,व बड़ी धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ । बताया जाता है कि गाँव में मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से मनाया जाता रहा है। वहीं ग्राम प्रधान के कार्यकाल में मेला ग्राउन्ड पर पहलवानों को कुश्ती और दावपेच की अद्भुत का मंचन करने के लिए ऊंचे चबूतरे का बृहद निर्माण कराया है जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मेले में क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने जनता एवं पहलवानों के बीच संगठित होकर कार्यक्रम की शुरुआत किया व कराये जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए दूर दराज से पहलवानों को पुरस्कृत किया। मेला कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अविनेन्द्र सिहं (राजू सिंह) ब्लॉक प्रमुख कबरई – महोबा के द्वारा मेला समिति को इन्क्यावन सौ रूपये सहयोग राशि भेंट की गई तथा सरकार द्वारा गाँव में कराये गये सीसी और नाला निर्माण जैसे कई जनोपयोगी कराये गये कार्यों को दर्शाया गया।
प्रथम कुश्ती पहलवान बिहारी लाल पाल ग्राम सुहाना प्रथम विजेता, लल्लू पाल सुहाना, कालीघटा पहलवान उ प्र केशरी, सहारे मुंगेर तिन्दवारी, चरन सिंह जालौन के पहलवान कलाकारों के द्वारा कुश्ती फतह की गई। कार्यक्रम में पहुंचे महोबा से मनोज तिवारी, प्राणसिंह यादव, कुम्भकरण यादव, जयपाल सिंह, प्रधान पवन शुक्ला अलीपुरा, अनिल सुल्लेरे पसवारा प्रधान, राकेश कुशवाहा पहरा, शिवकुमार यादव मकरई, जगदीश पाल प्रधान नैगवां – रतौली आदि सभी की मंच उपस्थित रहे।