ग्राम सोराँव का युवक विगत सप्ताह से गायब, थाना पुलिस को पूर्व में सूचना,सवर्ण आर्मी ने लिया संज्ञान
बांदा- जिले के सोराँव गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहाँ प्रमोद मिश्रा नामक एक व्यक्ति 29 नवंबर से लापता है। उनकी माता रेखा देवी ने बताया कि प्रमोद को आखिरी बार दुर्गापुर गेट पर एक गाँव के व्यक्ति द्वारा देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।
परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह मामला और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि प्रमोद की बहन रोशनी की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है, और प्रमोद ही शादी के सभी इंतजामات देख रहा था।
सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू करवरिया जिला महासचिव शैलू पांडेय सह आईटी सेल प्रभारी अरुण द्विवेदी एवं सदस्यों सहित पहुंचकर इस मामले में संज्ञान लिया है और प्रमोद की माता को आश्वासन दिया है कि सवर्ण आर्मी टीम रोशनी की शादी के लिए मदद करेगी। उम्मीद है कि प्रमोद जल्द ही सुरक्षित घर वापस आएगा और उसकी बहन की शादी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकेगी। ¹