अधिवक्ता दिवस पर एक दूसरे लगाया बैज
ललितपुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद की जयंती हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ता दिवस के रूप मे मनाई गई। अधिवक्ताओं द्वारा एक दूसरे को बैज लगाकर अधिवक्ता दिवस की बधाई दी गई। एल्डर्स कमेटी के सदस्य अशोक कुमार रिछारिया ने कहा कि विधि के शासन को बनाए रखने में अधिवक्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। अधिवक्ता शरदकांत चौबे ने कहा कि यह दिवस अधिवक्ताओं के न्याय प्रशासन में योगदान और उनके कानून के प्रति समर्पण को सम्मानित करता है। अधिवक्ता संवाद के पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि न्याय और विधि व्यवस्था के प्रति अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है। यह दिवस हमें हमारे पेशे के उच्च मानकों और नैतिक जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। इस दौरान अशोक कुमार रिछारिया एड., जयकुमार चौधरी एड., पवन जायसवाल एड., हेमंत चौधरी एड., नीरज मोदी एड., शरदकांत चौबे एड., अजय मिश्रा एड., आनंद जैन एड., अंकित जैन एड., बलवीर यादव एड., परशुराम उदैनिया एड., शशिकांत राजपूत एड. आदि कई अधिवक्ता मौजूद रहे।