बरदेही सुपर किंग और मनगुवां वॉरियर्स रहीं विजयी
प्लेयर ऑफ द मैच अमित रैकवार व लकी बने
ललितपुर। आईपीएल एल की तर्ज पर निशी क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्व.पं.महेश तिवारी मसौरा की स्मृति में द विस्टेरिया गोल्ड कप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे दिन दो मैच मैच जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम खेला गये। पहला मैच वीर बुन्देली और बरदेही सुपर किंग व दूसरा मैच मनगुवां वॉरियर्स और द्रव स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। पहला मैच बरदेही सुपर किंग ने चार रन से वीर बुंदेली को हराकर लीग मैच में बढ़त हांसिल कर ली है। वहीं दूसरा मैच में मनगुवां ने देव स्पोर्ट्स को करारी शिकस्त दी। पहले मैच में बरदेही सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन वीर बुन्देली के बल्लेबाज भी 90 रन पर धराशायी हो गये, जिससे बरदेही सुपर किंग ने चार रनों से जीतकर लीग मैच में बढ़त हांसिल कर ली है। बरदेही सुपर किंग की और से बल्लेबाजी करते हुए अमित रैकवार ने 40 रन बनाये जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहित रजक ने 10 रन, शिवम सिंह ने नौ रन, आयुष साहू पांच रन, रियांश शाक्य चार रन, अंशुल तीन रन, इरशाद दो रन, प्रयांशु चौबे ने एक रन, वाकी तीन बल्लेबाजों का खता नहीं खुला। अतिरिक्त 20 रन के टीम का स्कोर 94 रन तक पहुंच गई। वीर बुन्देली गेंदबाजी करते हुए मोनिश ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके योगेश पाठक 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिये। संचित ने 1.2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिये अर्जुन शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बुन्देली वॉरियर्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके मात्र 90 रम पर ही टीम ढ़ेर हो गई। बल्लेबाज योगेश पाठक ने 18 रन बनाये संजय ने 13 रन उत्कर्ष बुंदेला ने 11 रन संचित और देव कुशवाहा ने 7 रन, अनिरुद्ध दुबे ने 5 रन, अंकित ने 4 रन मोनिश और अरमान मलिक एक -एक रन ही बना सके। बाकी दो बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके। दूसरे मैच में देव स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 54 रन पर टीम ऑल आउट हो गयी। बल्लेबाज देव सेन ने 19 रन बनाये। धारांश जैन और नीरज ने पांच रन तनवीर खान ने तीन रन, नरेश प्रजापति दो रन, प्रत्यूष, गौरांश, धु्रव जोशी और हनुजीत ने एक -एक रन बमाये अतिरिक्त 16 रन मिलाकर 54 तक पहुँच पाए वही मनगुवां वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए लकी ने तीन ओवर 11 रन देकर तीन विकेट लिये आलेख कुमार ने तीन ओवर में मात्र दो रन देकर दो विकेट झटके रामजी साहू और मनीष ने एक -एक विकेट लिया बाकी तीन बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन वापिस लौटे !लक्ष्य का पीछा करते हुए मनगुवां वॉरियर्स ने 9. 2 ओवर में ही 56 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें सबसे बेहतर बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांश सैनी ने 21 गेंदों में 22 रन बनाये निहाल ने 21 रन लकी ने पांच रन ध्रुव लिटोरिया और मनीष ने एक – एक रन बनाये अतरिक्त 6 रन के साथ 56 रन बनाकर लीग मैच जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में अभिनव तौमर व आदित्य सेंगर रहे, स्कोरिंग का भार सिद्धार्थ जैन ने सम्भाला। मैच का आँखों देखा हाल प्रतीक श्रीवास्तव व विभांशु तिवारी ने सयुंक्त रूप से सुनाया। आयोजन कमेटी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नसीम, पवन परमार, रामप्रताप सिंह, रत्नेश दीक्षित, देवेंद्र राजा, विजय निरंजन, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजकुमार कौशिक, पीएस परमार, अरविन्द राजा, कुमार नुना, अजय राजा, नितिन पुरोहित, रामेश्वर सेन, पुष्पेंद्र राजा, विवेक कौशिक के आलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे। बुधवार का पहला मैच देव स्पोर्ट्स और हैमर जिम व दूसरा बुंदेलखंड वॉरियर्स और पॉवर हिटर 94 के बीच खेला जयेगा।