थाई बॉक्सिंग एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का समापन किया गया
रायबरेली। थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में कानपुर रोड स्थित मसफिट जिम रायबरेली के प्रांगण में एक दिवसीय थाई बॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला जी के द्वारा किया गया जिसमें 50 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया सभी आए हुए प्रतिभागियों का प्रशिक्षण टेक्निकल डायरेक्टर अजहर खान ने दिया, सहायक प्रशिक्षक के रूप में मोहम्मद आदाब ने भूमिका निभाई जिसका समापन मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि थाई बॉक्सिंग संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव इमरान सर ने आए हुए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिम के संचालक अक्षय चांदनी एवं थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन रायबरेली के सचिव अभिषेक सोनकर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कुणाल सावलानी अमर, कुशल के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।