उत्तर प्रदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम, श्री कल्कि धाम पर हुई चर्चा
लखनऊ: आध्यात्मिक गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की। इस दौरान उन्होंने ‘श्री कल्कि धाम’ के निर्माण की प्रगति और उससे जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राज्यपाल को श्री कल्कि धाम के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व से अवगत कराया और इसके निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह धाम देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस पहल की सराहना की और सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान में ऐसे प्रकल्पों के महत्व पर जोर दिया। इस मुलाकात को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।