खनन माफिया ने नदी की जलधारा रोककर बनाया अस्थायी पुल, नदी को नाले में किया तब्दील
एन0जी0टी0 के नियमों को ताक पर रख कर रहा अवैध
हमीरपुर ब्यूरो :– जनपद हमीरपुर में खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि उन्हें न तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश दिखाई दे रहे हैं और न ही एनजीटी के नियम दिखाई दे रहें हैं । खनन माफिया नियम और निर्देशों को ताक पर रखकर रात दिन खनन कर रहे हैं।ताजा मामला जनपद के राठ तहसील अन्तर्गत हमीरपुर -झांसी बार्डर से संचालित मोती कटरा मोरंग खण्ड का है । वैसे तो यह मोरंग खण्ड झांसी जनपद से संचालित है मगर इस खदान का परिवहन ,या यूं कहें ओवरलोड परिवहन रात दिन हमीरपुर से हो रहा है और इस खण्ड के दबंग पट्टाधारक संजीव कुमार गुप्ता ने सारे नियमों निर्देशों को ताक पर रख कर नदी की जलधारा में अवैध पुल बनाकर नदी को नाले में तब्दील कर दिया है ।
आपको बता दें कि एनजीटी के नियमों में स्पष्ट बताया गया है कि खनन करते समय नदी की जलधारा के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते मगर इस खदान का खनन माफिया नियमों और निर्देशों की रात दिन धज्जियां उड़ा रहा है।इस सम्बन्ध में जब हमीरपुर खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव को फोन लगाया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया ,फिर राठ उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार से बात की तो उन्होंने खनिज अधिकारी के ऊपर डाल कर मामला ताल दिया।इस तरह कार्यवाही करने से टालमटोल करना साफ दर्शाता है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काल है ,या कहें कि जिम्मेदारों की मिलीभगत है। खनन माफिया जनपद से रात दिन ओवरलोड परिवहन करके सड़कों को ध्वस्त कर रहा है साथ ही नदी की जलधारा से भी छेड़छाड़ कर रहा है। देखना यह होगा कि हमीरपुर प्रशासन कब अपनी नींद से जागकर कार्यवाही करता है।