जिलाधिकारी ने कृषि व उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
हमीरपुर ब्यूरो :–
जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग व उद्यान विभाग की योजनाओं एवं कृषि उत्पादन संगठनों के कार्यो की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शत प्रतिशत लाभार्थियों को आधार से लिंक किए जाएं तथा सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना से आच्छादित किया जाय। किसानों को जैव उर्वरक का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाय तथा जैव उर्वरक का उत्पादन व प्रयोग आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जैविक खाद के उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद की प्राइवेट दुकानों में ओवर रेटिंग ना होने पाए वहां पर उपलब्ध स्टॉक व रेट के बारे में सूची चस्पा की जाय। बताया कि जनपद में लक्ष्य से अधिक खाद का वितरण हो चुका है। जनपद में जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए व जैविक खाद आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा सोलर पंप वितरण योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना ,ऑर्गेनिक कृषि योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मुसम्मी का उत्पादन काफी अच्छा होता है वर्तमान में जनपद में लगभग 250 हेक्टेयर में मुसम्मी की खेती हो रही है। अतः इसके दृष्टिगत जनपद के अन्य कृषको को जागरूक करने हेतु मुसम्मी महोत्सव मनाया जाए । मुसम्मी के लिए जीआई टैग / भौगोलिक संकेतक हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए । इसके लिए अन्य किसानों को भी बागवानी के अंतर्गत मुसम्मी आदि के लिए प्रोत्साहित कर हमीरपुर को एक मुसम्मी हब के रूप में विकसित करने हेतु प्रयास किया जाए । इसके अलावा जनपद में कोल्ड स्टोरेज एवं राइस मिल आदि के लिए भी प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए।जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा हाईटेक नर्सरी योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति ,अटल भूजल योजना ,एकीकृत बागवानी विकास मिशन, नवीन उद्यान रोपण योजना, पाली हाउस योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उत्पादन योजना , पैक हाउस आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए । इस मौके पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, एसडीएम मौदहा राजकुमार गुप्ता, उपनिदेशक कृषि हरि शंकर भार्गव, जिला उद्यान अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।