चंडीगढ़ की नेमत कौर ने बहरीन में जीता सिल्वर
चंडीगढ़। गौरमिंट पोलोटैकनिकल फॉर वुमेन सैकटर 10 चंडीगढ़ की छातरा नेमत कौर ने अपनी मेहनत और दृढ़ता से बहरीन में हुए वर्ल्ड ताईक्वानडो चैंपियनशिप में सिलवर मैडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है। नेमत कौर ने पहले पैरा ताईक्वानडो ओपन नैशनल चैपीयन लवली युनिवर्सिटी जालंधर में गोलड मैडल जीत कर बहरीन में हो रहे पैरा वर्ल्ड ताईक्वांडो चैपियनशिप में प्रवेश किया था। नेमत कौर एक बहुत ही गरीब साधारण परिवार से है। बहरीन में पहली बार हुए वर्ल्ड पैरा ताईक्वानडो चैंपियनशिप में नेमत कौर ने चौथे राउंड में सिलवर मैडल जीत कर भारत का नाम रौशन किया है। वहां अपने कालज गौरमिंट पोली टैक्निकल फार वुमेन सैकटर 10 चंडीगढ़ का नाम भी रोशन किया है।
नेमत कौर ने आर्थिक कठिनाई को पछाड़ कर अपने बुलंद हौसले से एक मिसाल पैदा की है। नेमत कौर ने इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अपने कोच मनजीत सिंह और महा सचिव कशमीरा सिंह का धन्यवाद किया है।