उत्तर प्रदेश

31 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर, इंस्पेक्टर से डिप्टी SP बने अधिकारियों को मिली तैनाती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 31 डिप्टी एसपी रैंक के अफसरों का तबादला किया है. इनमें 21 वो अफसर हैं जो हाल ही में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी रैंक में प्रोन्नत हुए हैं. इन अफसरों को नई जगहों पर तैनाती भी मिल चुकी है.

जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें दीपक शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, सुरजन सिंह डिप्टी एसपी विजिलेंस, रमेश नारायण त्रिपाठी डिप्टी एसपी अभिसूचना मुख्यालय, पोसीराम सहायक पुलिस आयुक्त आगरा, मुकेश कुमार गौतम डिप्टी एसपी मुजफ्फरनगर, अशोक कुमार सिंह डिप्टी एसपी एटा, राज बहादुर सिंह डिप्टी एसपी इटावा, महेश पांडे EOW वाराणसी, अवनीश दीक्षित सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, अजित कुमार सिंह डिप्टी एसपी ACO, विजय कुमार सिंह डिप्टी एसपी अयोध्या, सुधीर पाल धामा डिप्टी एसपी सहकारिता विभाग, हरी नारायण मिश्रा डिप्टी एसपी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, मनोज कुमार पांडे डिप्टी एसपी गोरखपुर और अनिल चंद्र तिवारी डिप्टी एसपी गाजीपुर बनाए गए हैं.

इसी तरह संजय तलवार खाद्य प्रकोष्ठ, आशीष कुमार यादव 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, राज कुमार पांडे हमीरपुर, नरेश कुमार भदोही, शैलेन्द्र प्रताप गौतम सहारनपुर, राम दवन इटावा, अमित कुमार सिंह रेलवे लखनऊ, राम गोपाल शर्मा इटावा, आनंद कुमार राव गोंडा मनोज कुमार सिंह रघुवंशी प्रतापगढ़, यादवेन्द्र कुमार राय LIU गोंडा, प्रतिमा सिंह 12वीं वाहिनी PAC फतेहपुर, सियाराम RTC चुनार और संजीव कुमार बिश्नोई कासो एयरपोर्ट के डिप्टी एसपी बनाए गए हैं. सुनील कुमार शर्मा को मण्डलाधिकारी कानपुर नगर बनाया गया. जगदीश प्रसाद यादव का मण्डलाधिकारी कानपुर के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button