तहसीलदार का पुतला फूंक कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भ्रष्टाचारियों अधिकारियों को दिखाया आईना
महोबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर भ्रष्टाचारी अधिकारियों को चेतावनी
महोबा जनपद के लापरवाह अधिकारियों की वजह से सरकार को डूबने की दिशा में ले जाया जा रहा है ।
महोबा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार धीरे-धीरे चरम सीमा पर बढ़ने लगा है, यहां तक की अधिकारी जनता के किसी भी काम को सुनने में हीला हवाली कर रहे हैं और लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, इसी को लेकर आज सोमवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने तहसीलदार महोबा का पुतला जलाकर महोबा जिले के भ्रष्टाचारी अधिकारियों को आईना दिखाया है।
गौरतलब हो कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आज तहसील के ठीक सामने तहसीलदार का पुतला जलाकर भ्रष्टाचार का विरोध किया। क्योंकि महोबा तहसीलदार छात्रों के तमाम प्रकार के कागजों को बनाने में मनमानी कर रहे हैं, इसी को देखते हुए छात्रों ने आज तहसीलदार का पुतला दहन करके महोबा जिले के भ्रष्टाचारी अधिकारियों को आईना दिखाया है गया है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने यह भी कहा है कि भाजपा सरकार की नीतियों के विपरीत महोबा जिले के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, जिससे जिले में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है,जिसकी आड़ में अधिकारी अपनी ढ़फली अपना राग अलापने में मशगूल हैं,वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सरकार के जनप्रतिनिधियो से मांग करते हुए कहा कि महोबा जिले में भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित करके महोबा जिले से शीघ्र ही स्थानांतरण किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, वहीं हम आपको बता दें कि भाजपा शासन काल में महोबा के अधिकारी मस्त हाथी की चाल चल रहे हैं और आम जनता दर-दर भटक रही है कि आज काम हो जाएगा , काम के लिए अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, यहां तक की तमाम भ्रष्टाचार की खबरें समाचार पत्रों में आए दिन प्रकाशित होती रहती है पर आला अधिकारी इस कान से सुनकर उस कान से उड़ा देते है जिससे महोबा जिले में भ्रष्टाचारी अधिकारियों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद हो रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर प्रदेश सरकार का हंटर चलता है या नहीं, प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता जिला संजोगक शिवम् विश्वकर्मा, जिला सह संयोजक कृष्णा सिंह ,नमन त्रिपाठी, अनिवेश तिवारी ,गौरांग द्विवेदी, सक्षम अग्रवाल, अमित सिंह, रौनक,वैभव तिवारी, अंकित राजपूत एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।