खेत की बुवाई करने का जा रहे किसान का ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत, साथी हुआ घायल
हमीरपुर ब्यूरो :– राठ तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव में रविवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक अपने खेत की बुवाई के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, चंडौत गांव के निवासी 35 वर्षीय विमल कुमार, जो कि सीताराम राजपूत का ट्रैक्टर लेकर अपने साथी जयपाल के साथ खेत की बुवाई के लिए जा रहा था, अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चला रहे विमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
विमल कुमार अपने परिवार का पालन पोषण अपने पिता की 10 बीघा कृषि भूमि पर खेती करके करता था। उसके परिवार में पत्नी पिंकी देवी, मां भाग्यवती, और दो बेटियां व दो बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा 12 वर्षीय राखी, 7 वर्षीय रिकी और 4 वर्षीय ऋतिक है। परिवार के इस काले दिन पर उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।