उत्तर प्रदेश

महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में धान क्रय संम्बधी बैठक

फतेहपुर जनपद कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में धान क्रय संम्बंधी बैठक अधिकारियों एवं किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता है, इनके धान खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ मे किया जाय। धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। धान विक्रय के लिए जिन किसान भाइयों को पंजीकृत किया गया है, सत्यापन के लिए अवशेष है का तीन दिन में सत्यापन कार्य पूरा करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि क्रय नीति के अनुसार हाईब्रिड धान के बीज का बिल बाउचर होने पर नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर केन्द्र प्रभारी कृषक भाईयो का हाईब्रिड धान क्रय करें। एआर को–आपरेटिव/उप कृषि निदेशक सहकारी समितियों व निजी दुकानों उर्वरक की निर्धारित दर की सूची अपने केंद्रो पर अवश्य लगाए साथ ही स्टॉक की उपलब्धता/बिक्री भी अंकित करें कि रिपोर्ट मय फोटो सहित उपलब्ध कराये एवं एआर को–आपरेटिव से कहा कि सहकारी समितियों के कर्मचारी(सचिव) समय से केन्द्र पर उपस्थित रहकर उर्वरक का वितरण करना सुनिश्चित करें, कि निगरानी संवेदनशीलता के साथ बनाये रखे। उन्होंने उप जिलाधिकारियों/उप कृषि निदेशक/एआर को–आपरेटिव को निर्देश दिये कि उर्वरक केंद्रो की रैंडम जांच करें साथ ही कहा कि उर्वरको के बिक्री में निर्धारित दर से अधिक दर में बिक्री करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसान यूनियन के अराजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह गौतम व अन्य पदाधिकारियों ने नये क्रय केन्द्र खोलने एवं अन्य दिए गए शिकायतों/सुझाओ में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करके अमल में लाया जाय के लिए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। क्रय केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बोरो की उपलब्धता, नमी मापक यंत्र आदि की व्यवस्थाओं को ठीक रखा जाय। किसान भाइयों को केन्द्र पर धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये, के लिए केंद्र प्रभारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button