फसल में पानी लगा रहे युवक की सांप के काटने से हुई मौत
उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र के मर्दन पुरवा गांव का रहने वाला एक युवक अपने खेत में खड़ी फसल में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उसे सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। खेत में मौजूद पत्नी चीखने चिल्लाने लगी और बदहवास हो गई। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने उसे उपचार के अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया है। बता दे कि मर्दन पुरवा गांव निवासी बिंदादीन (40) पुत्र रघुवीर गांव के बाहर अपने खेतों में खड़ी फसल में पत्नी मंजू के साथ पानी लगाने गया था। इसी दौरान पहले से मौजूद खेत में सांप ने उसे डस लिया। अचानक उसकी हालत बिगड़ी तो पत्नी शांति चीखने चिल्लाने लगी। इस दौरान आसपास खेतों में मौजूद अन्य किसान दौड़े और उसे आनन फानन उपचार के लिए बीघापुर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पारिवारिक जन रो रो कर बेहाल होते रहे। पत्नी मंजू ने बताया कि उसके तीन बेटियां हैं दीक्षा (12), समीक्षा (10), प्रतीक्षा (7) है पिता की मौत के बाद बेटियां भी रोती बिलखती रही। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था खेती किसानी का परिवार का पोषण करता था। चाचा ने बताया कि सांप काटने से मौत हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।