मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भौरी का स्थाई गौशाला चल रहा है राम भरोसे चित्रकूट
भौंरी गांव पंचायत में ग्राम प्रधान सचिव सरकारी धन का कर रहे हैं बंदरबाट।
मानिकपुर – चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के मानिकपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भौरी गौशाला में गौवसो के संरक्षण में भारी लापरवाही की जा रही है।चारा भूसा के जगह पर गोवंशों को खिलाई जा रही है पराली जबकि। योगी सरकार द्वारा50 रुपए प्रति गोवंश खर्च कर रही है ग्राम प्रधान द्वारा गौवंसो के साथ किया जा रहा है अत्याचार का खेल गौशाला में कई गौवंसो भूख एवं इलाज के अभाव पर दम तोड़ रहे हैं , प्रधान सचिव खा रहे हैं मलाई गौवंसो को सूखा भूसा भी नहीं मिल रहा चारा के नाम पर सीधे पराली दिया जाता है और गौशाला में जो टीन सेट का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें घटिया मटेरियल लगाकर मानक विहीन कार्य कराया गया है इस संबंध में मानिकपुर के खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया हम इसकी जांच करा कर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएंगी।