जनपद में कुल 40000 सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य–जिलाधिकारी रमेश रंजन
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया, इस बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 40000 सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष अभी तक 17643 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि यह लोगों के हित से संबंधित योजना है इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार कराये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर सकें इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से इस योजना की प्रगति में योगदान देने के लिए कहा उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी प्रधानों को इस काम में लगाए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल के अध्यापक के माध्यम से इसका प्रचार कराये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से परिचित हो सके, इस बैठक के दौरान जनपद फिरोजाबाद में कार्य करने वाले वेंडर्स भी उपस्थित थे जिसमें जीके सोलर, हाइड्रो ग्रीन, जय बालाजी, कृष्ण बैटरी, गोयल सोलर, शामिल रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पी ओ नेडा सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।