बिसंडा रोड में 8 गोवंश मृत
महुआ ब्लॉक के बिसंडा रोड में 8 गोवंश मृत,पंचायत सहेवा के समीप
बांदा – विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बहुत बड़ी घटना है एक साथ गोवंश आठ नहीं मिले लेकिन यहां पर आठ गोवंश एक साथ मृत मिले और सब छोटे बच्चे हैं। किसी की 1 साल या डेढ़ वर्ष होगी यह जांच का विषय है।
ऐसे जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए जो कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।कुछ दूर पर सहेवा गौशाला संचालित है ठंड में अधिकतर गौशाला में व्यवस्था न होने कारण गोवंशो की मौत हो रही है। इस तरह की घटनाओं से गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी की छवि खराब कि जा रही है। ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो जो क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी हैं