कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीभागवत कथा शुरू
परीक्षित/आयोजक चन्द्रिका प्रसाद पाठक श्रीमती शिवबुद्धि देवी जी।
बांदा। बबेरू रोड़ स्थित सिटी गार्डन में 7 दिवसीय श्री भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। श्री भागवत कथा के लिए अयोजित की गई भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथाकार पूज्य श्री जगदीश प्रसाद शास्त्री जी महाराज ने श्रीराम कथा के पहले दिन भगवान श्री कृष्ण जी विभिन्न कथाओं महिमा से कथा की शुरुआत की। आज यानी 20 से 26 दिसंबर तक प्रतिदिन 3:30 बजे से 7 बजे तक पूज्य श्री महाराज जी श्री राम कथा को सुनाएंगे।
श्री राधे बड़े धूमधाम से निकली कलश यात्रा
कथा व्यास’ आचार्य श्री जगदीश चन्द्र मिश्रा (माधव धाम वृन्दावन)सिटी गार्डन कालू कुआं, बाँदा हवन पूर्णाहूति गोदान एवं भण्डारा बृहस्पतिवार, 26 दिसम्बर 2024 दोपहर 1 बजे से ‘कथा परीक्षित आयोजक श्री चन्द्रिका प्रसाद पाठक श्रीमती शिवबुद्धि देवी
भण्डारा समय:- दोपहर 2 बजे से आपके आगमन तक।