60 मातृशक्ति / दुर्गावाहिनी बहने कुंभ बैठक के लिए रवाना।
सीतापुर प्रयागराज कुंभ में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीतापुर विभाग से दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहने की पदाधिकारी से गई हैं विभाग संयोजिका दुर्गा वाहिनी श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने बताया बैठक उद्देश्य कुंभ के महत्व के विषय में समाज को बताना लव जिहाद धर्मांतरण बहनों को रोजगार भेदभाव को मिटाना विषयों बिंदुओं पर चर्चा होगी विभाग से लगभग 60 बहने प्रशिक्षण वर्ग में जा रही हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक श्री अभिषेक जी राम दरबार के सामने दीप प्रज्जवलित कर नगर प्रचारक व
पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल आकाश बजरंगी जी ने बस को झण्डा दिखा कर यात्रा का प्रस्थान कराया यात्रा के संरक्षक जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह व प्रान्त समरसता उत्तम सिंह बहनो स्वागत जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जिला संगठन मंत्री कमलेश जी जिला संयोजिका का वंदना मिश्रा जी जिला उपाध्यक्ष लखीमपुर वर्षा सिंह जिला संयोजका मातृशक्ति सावित्री जी जिला सह संयोजिका
का मातृशक्ति सरिता जायसवाल नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी शगुन जिला कोषाध्यक्ष जिला सह मंत्री आशीष श्याम बाबा संदीप सक्सेना संदीप वीरू सिंह आदि कार्यकरता उपस्थित रहे