भव्य कलश यात्रा के साथ, 5 दिवसीय शिवपुराण कथा प्रारंभ
बुधवार को नगर पंचायत हैदरगढ़ के भटखेरा वार्ड से गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर तक ढोल नगाड़े और डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी ।जिसमें बच्चे और महिलायें भक्ति संगीत पर नृत्य करते हुये पैदल गये। कलश यात्रा के साथ ही 5 दिवसीय शिवपुराण कथा प्रारंभ हो चुकी है! कथा का आयोजन नगर पंचायत के भटखेरा वार्ड से भाजपा के युवा नेता एवं सभासद विपिन सोनी के आवास पर स्थित नवदुर्गा मंदिर पर हो रहा है! कथा के आयोजक विपिन सोनी एवं ज्ञान प्रकाश सोनी द्वारा ये मंगल कार्य किया जा रहा है! कथावाचक राजेश ओझा अपने मुखारविन्द से 5 दिन तक शिवपुराण की कथा से लोगों का रसास्वादन करेंगे! कथा का समापन 21 जनवरी को होगा! विपिन सोनी ने कहा कि 22 जनवरी को भव्य भंडारे का भी कार्यक्रम है जिसमें भारी संख्या मे लोगों को आमंत्रित किया गया है! भव्य कलश यात्रा मे विपिन सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राज कुमार सोनी, सभासद सूरज वर्मा, सभासद सूरज दीक्षित,सभासद शिवा वर्मा, सभासद हरि राम, और महेश अग्रवाल, पत्रकार उमेश कुमार सोनी(मोहित), पत्रकार शिवम अवस्थी, प्रशांत त्रिवेदी, रोहित मिश्रा, नितिन सोनी ,निखिल सोनी, रवि सोनी, भाजपा नेता शेखर मिश्रा के साथ सैकड़ों की संख्या मे बच्चे, महिलायें और पुरुष शामिल रहे।