झारखण्ड

राजधानी राँची में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले फिरोज अली का पता बताने वाले को पुलिस देगी इनाम,फोटो हुआ जारी

रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. रांची पुलिस के द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

हिंदपीढ़ी का रहने वाला है आरोपी

स्कूल जाने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले मोहम्मद फिरोज अली के रूप में हुई है. मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेने के बाद रांची आईजी, डीआईजी से लेकर एसएसपी तक आरोपी की गिरफ्तारी को के लिए जुट गए हैं. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरार हो गया है और अपने सभी नंबरों को उसने बंद कर लिया है. जिस स्कूटी से वह छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर उस पर इनाम की घोषणा की गई है. आरोपी फिरोज अली का पता बताने वाले व्यक्ति को 10000 नगद इनाम दिया जाएगा और उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा.

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना

रांची पुलिस द्वारा आरोपी की फोटो और पुलिस अफसरों के नंबर जारी किए गए हैं. सूचना देने वाले को 10000 रूपया का उचित इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. जिन नंबर लोग सूचना दे सकते हैं वो हैंः-

  • एसपी सिटी, रांची- मो. – 9431706137
  • डीएसपी कोतवाली, रांची, मो. – 9431770077
  • कोतवाली थाना प्रभारी, मो. – 9431706158

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है. सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार फिरोज स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता था. मामले को लेकर पुलिस में कभी शिकायत नहीं की गई, इस वजह से पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हो पाती थी. लेकिन कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया. जिसके बाद यह जानकारी मिली कि स्कूटी पर सवार एक फिरोज नाम का शख्स स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है, उनके साथ छेड़खानी भी करता है. स्कूल का समय चुकि अहले सुबह होता है उस समय सड़क पर भीड़भाड़ नहीं रहती है, उसी का फायदा उठाकर स्कूटी से फिरोज छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था.

क्या है सीसीटीवी में

स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रही हैं. उस दौरान फिरोज लगातार उनके पास आकर उनसे छेड़खानी कर रहा है. उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उसी तस्वीर के आधार पर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button