थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा 07 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मानिकपुर दुर्ग विजय सिंह के मार्गदर्शन में अपराध निरीक्षक विक्रम सिंह तथा हमराहीगण द्वारा अभियुक्त 1. पप्पू सोनकर पुत्र ननकू सोनकर उम्र 25 वर्ष नि0 मोहल्ला शिवनगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 2. सुरेन्द्र मिश्रा पुत्र नत्थू प्रसाद मिश्रा नि0 ग्राम एलहा बढैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट उम्र 35 वर्ष 3. सर्फराज पुत्र सत्तार अली उम्र 27 वर्ष नि0 महावीर नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 4. बलराम सिंह पुत्र जयलाल सिंह नि0 जवाहर नगर कस्बा व थाना मानिकपुर चित्रकूट उम्र 30 वर्ष 5. सनि चौधरी पुत्र सन्तोष उम्र 20 वर्ष नि0 जवाहर नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 6. राजनारायण यादव पुत्र गौलाल उम्र 37 वर्ष नि0 जवाहर नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 7. रहीम खाँ पुत्र जमालुद्दीन उम्र 38 वर्ष नि0 शिवनगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से माल फड 4250 रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से कुल 1110/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।