चोरी के सामान के साथ 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 02 जनवरी 2025 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-02/2025 धारा-331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्तगण 1. इन्द्रजीत उर्फ पिन्टू पुत्र दरशु प्रसाद निवासी ग्राम डूडा कालोनी चक धौरहरा गडेरियन का पुरवा थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली 2. सुनील उर्फ लल्ला पुत्र स्व० रामेश्वर निवासी ग्राम छजलापुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली 3. शिवपूजन पुत्र काशी प्रसाद निवासी ग्राम बरौलिया थाना जामो जनपद अमेठी 4. संतोष पासी पुत्र स्व० कृष्ण कुमार निवासी ग्राम चकखापर मजरे हरियावां थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को चोरी के सामान के साथ थाना क्षेत्र के तकिया तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।