उत्तर प्रदेश

थाना राजापुर अन्तर्गत धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले 03 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त ATM कार्ड्स,चार पहिया वाहन(स्कोर्पियों),मोटरसाइकिल, 03 अदद मोबाइल व अवैध 02 अदद तमंचा 315 बोर,04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना राजापुर की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले 03 आरोपी अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 12 ATM कार्ड्स,01 अदद चार पहिया वाहन(स्कोर्पियों),01 अदद मोटरसाइकिल,03 मोबाइल फोन,नगद 17000 रुपये व 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । आपको बताते चले कि दिनाँक 05.03.025 को वादी रवि कुमार पुत्र दरबारी लाल निवासी कुसेली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना राजापुर पर सूचना दी गयी कि उसके जीजा जी पैसे निकालने कस्बा राजापुर के एसबीआई एटीएम आये थे तभी एटीएम के अन्दर कुछ लोग आये और कहने लगे कि लाओ हम तुम्हारा पैसा निकाल देते है पैसे न निकलने पर कहने लगे कि तुम्हारा पिन नम्बर गलत है पैसे नही निकल पायेगे और एटीएम देकर चले गये कुछ ही समय के बाद मेरे जीजा जी के फोन पर मैसेज आया जिसमें पहली बार 09 हजार दूसरी बार 09 हजार और तीसरी बार 05 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तुरन्त ही एटीएम के पास गए तो वहा कोई नही मिला। उन्ही अनजान लोगों ने मेरे जीजा का एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिए है इस सूचना पर थाना राजापुर में मु0अ0 सं0 44/025 धारा 303(2),319(2),318(4),317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस प्रभारी व थानाध्याक्ष राजापुर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आज दिनाँक 06.03.025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति स्कोर्पियो कार व मोटरसाइकिल से चोरहा मोड़ से आगे पुल पर खड़े हेकर बात कर रहे जो संदिग्ध लग रहे है सूचना पर स्वाट/सर्विलांस व थाना राजापुर की संयुक्त टीम द्वारा चोरहा मोड़ से आगे पुल थाना राजापुर से अभियुक्त 1.दिनेश पटेल पुत्र माताफेर पटेल नि0 पूरे कुमहारन का पुरवा मजरा अस्थान थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ 2.माशूक अली उर्फ राजू पुत्र स्व0 सादिक अली नि० करनगाँव थाना इन्हौंना जिला अमेठी 3.संतोष यादव उर्फ रोशन पुत्र स्व0 चंद्रभान यादव नि0 भुआलपुर डोमीपुर थाना मोहनगंज जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त दिनेश पटेल पुत्र माताफेर पटेल उपरोक्त से 01अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोबाइल फोन, 04 अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैकों के व 6,000/- रुपये नगद बरामद हुआ,दूसरे व्यक्ति माशूक अली उर्फ राजू उपरोक्त से एक अदद वीवो मोबाईल,04 अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैकों के व 6,000/- रुपये नगद बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति संतोष यादव उर्फ रोशन उपरोक्त से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर,एक अदद मोबाइल व 04 अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैकों के व 5,000/- रुपये नगद बरामद हुआ। बरामद रूपयों व ATM कार्ड के बारे में कडाई से पूछताछ की गई तो पकडे गए तीनो व्याक्तियों ने सामूहिक रूप से बताया कि हम लोग बेरोजगार हैं इसी मोटरसाईकिल व स्कार्पियो गाडी से तीनो व्यक्ति घूम घूम कर मौका देख कर बैंकों के ATM के पास जाते हैं व ATM में पैसे निकाल रहे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने उनसे छल व गुमराह कर उनका ATM कार्ड बदलकर फरार हो जाते हैं जो पैसे हम लोगो तीनों के पास से बरामद हुए है वह दिनांक 27.02.025 को कस्बा राजापुर के SBI ATM के पास से हम तीनों ने ATM में घुसे एक व्यक्ति से छल कर उसका ATM कार्ड बदलकर वहाँ से दूसरे स्थान बंधन गेस्ट हाऊस के पास बने INDIA ONE ATM से लगभग 12 बजे दिन में दो बार 09-09 हजार व एक बार 05 हजार कुल 23,000/- रुपये निकाल लिए थे तथा तीनो लोग आपस में बटवारा कर लिए थे कुछ रुपये स्कार्पियों व मोटरसाईकिल के डीजल व पेट्रोल में व कुछ खाने पीने में खर्च हो गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button