शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 02 मिनट का मौन थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर

सोतापुर-आज दिनांक 30/1/2025 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार वा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन के कुशल गाइड लाइन के अनुसार क्षेत्र अधिकारी मिश्रिख के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी अमित पांडे के द्वारा अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में थाना पर तैनात समस्त पुलिस स्टाप के साथ 02 मिनट का मौन रखा गया थाना प्रभारी मछरेहटा अमित पांडे ने कहा देश के अमर शहीदों की यादगार आज भी हमारे बीच में मौजूद है जिन्होंने अपनी कुर्बानी देश रक्षा और देश हित के लिए दी हमारे हृदय में सदैव उनके सम्मान का दीप जलता रहेगा हम उन अमर शहीदों को-शत नमन करते हैं जिनकी कुर्बानी ने हमें आजादी दिलाई है इस अवसर पर उपस्थित थाना प्रभारी अमित पांडे उप निरीक्षक मनोज सिंह उप निरीक्षक फेरू सिंह विजय सिंह दीवान आदि सभी उप निरीक्षक दीवान एवं हेड कांस्टेबल कांस्टेबल महिला कांस्टेबल थाना मछरेहटा में उपस्थित रहकर अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि में 02 मिनट का मौन रखा