केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भीमराव अंबेडकर जयंती पर, माला अर्पण किया

शाहजहांपुर। गांधी भवन में प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं क़ानूनविद् तथा भारतीय संविधान के शिल्पकार परम्पूज्य बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्मजयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग कर समस्त परिवार की ओर से उन्हें नमन किया।बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं अपितु समानता के सिद्धांत के प्रबल अग्रदूत थे। उन्होंने समाज के निचले पायदान पर उपेक्षित होकर जीने की विवश वर्ग को मुख्यधारा में शामिल करने हेतु सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की अवधारणा को देश के समक्ष पेश किया।अपना दल एस परिवार ऐसे महान व्यक्तित्व से प्रेरित होकर निरंतर संघर्ष का मार्ग अपनाकर सामाजिक न्याय की लौ को प्रज्वलित करने का कार्य कर रहा है। इस शुभअवसर पर पार्टी के सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में जिला सहित प्रदेश से आए अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।