सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख में मरीज हो रहे शोषण का शिकार । तीमारदारो को बाहर से लिख रही दायें

सीतापुर / मिश्रित में स्थित महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्रीय मरीजों और उनके तीमारदारों
के लिए शोषण का केन्द्र बनकर रह गया है । ज्ञात हो कि विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त मरीज यहां इलाज के वास्ते आते है । परन्तु उनको अस्पताल से सरकारी दवाइयां मिल पाना काफी दुश्कर बना हुआ है । सूत्रो ने बताया कि अस्पताल के ठीक सामने स्थित मेंडिकल स्टोरों पर कमीशन तय होने के कारण इस सरकारी अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवा खरीद कर लाने के लिये खुले आम पर्चे लिखते है। मरीजों और उनके तीमारदारों के शोषण का कार्य कर रहें है । मिश्रिख तीर्थ की पावन धरती पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त डाक्टर सरकार की मंशा पर खुले आम पानी फेर रहे हैं । कहना गलत न होगा कि धरती का भगवान कहे जाने वाले यहां तैनात सरकारी चिकित्सक ही यहां आने वाले मरीजों का खुले आम शोषण करने में लगे हुए है । शासन का निर्देश मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉक्टर के लिये कोई मायने नहीं रखता हैं । इस अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था जहां पूरी तरह ध्वस्त चल रही है । मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचों की व्यवस्था तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित में उपलब्ध है । लेकीन कमीशन खोरी के कारण एक्स-रे,खून बलगम आदि की जांच बाहर स्थित प्राइवेट पैथालॉजी सेन्टरों से कराने के लिये यहां के चिकित्सकों व्दारा मरीजों और उनके तीमारदारों को विवस किया जा रहा है।कुल मिलाकर मिश्रिख तीर्थ नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह से लूट-खसोट का अड्डा बन कर रह गया है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को गम्भीरता से औचक निरीक्षण करा कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है । जिससे आम मरीजों को सरकारी चिकित्सा व्यवस्था का समुचित लाभ सुगमता से मिल सके ।